चालक ट्रक माल सहित गायब

गगरेट (ऊना)। गगरेट से कांगड़ा एवं अन्य स्थानों को दालों एवं घी की सप्लाई लेकर गया गगरेट की एक फर्म का ट्रक वीरवार रात से चालक सहित गायब है। ट्रक के अपने गंतव्य तक न पहुंचने पर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को फर्म के मालिक ने कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को गगरेट की एक थोक विक्रेता फर्म का ट्रक दालों एवं घी की आपूर्ति करने के लिए कांगड़ा एवं अन्य कुछ स्थानों को रवाना हुआ, लेकिन उक्त ट्रक आज दिन तक भी अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा है। फर्म के मालिकों द्वारा ट्रक को ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक एवं उसके चालक राजू का कोई भी अता-पता नहीं चल रहा है। चालक के मोबाइल पर फोन करने पर उसका फोन स्विच आफ आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक वीरवार को रात देहरा से आगे मान खड्ड के पास ट्रक चालक राजू के घर के पास खड़ा था। ट्रक चालक राजू ने रात को अपने घर में खाना खाया तथा उसके बाद कांगड़ा की तरफ रवाना हो गया, लेकिन ट्रक कांगड़ा नहीं पहुंचा है। फर्म के मालिक ने देहरा थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और गगरेट पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Related posts