
मैहतपुर (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र में 16 अप्रैल को प्रस्तावित उद्योग संघ के चुनाव को लेकर पैदा हुए विवाद के चलते चार सदस्यीय चुनाव समिति ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिससे अब मैहतपुर उद्योग संघ की चुनावी प्रक्रिया पर संकट के बादल छा गए हैं। चुनाव समिति के प्रमुख सदस्य विजय लॉ ने सामूहिक त्याग पत्र दिए जाने की पुष्टि की है। चुनाव समिति ने अपना इस्तीफा मैहतपुर उद्योग संघ के निवर्तमान दोनों अध्यक्षों को सौंप दिया है। औद्योगिक क्षेत्र में संघ के परस्पर दो-दो अध्यक्षों के 31 मार्च को खत्म हुए कार्यकाल के बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों अश्विनी जैन, एचपी सिंह, पूर्णलाल शर्मा तथा विजय लॉ से चुनाव संबंधी अहम दस्तावेजों को छीनने की घटना के बाद यह विवाद पैदा हुआ है। चुनाव समिति के सामूहिक त्यागपत्र के बाद अब उद्योग संघ के चुनाव भी लटक सकते हैं। ताजा घटनाक्रम से औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों में एकजुटता के तमाम दावे ठुस हो गए हैं। आम राय से गठित चुनाव समिति ने ऐसे अशांत माहौल के बीच चुनाव करवाने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। 11 अप्रैल को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पर चुनाव संबंधी दस्तावेजों के निरीक्षण के दौरान ही स्थानीय दो उद्यमियों ने चुनाव संबंधी फाइल छीन ली थी। उधर, स्थानीय चौकी प्रभारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि चुनाव कमेटी की शिकायत पर उक्त दोनों गुटों को थाने तलब किया था, लेकिन फाइल छीनने वाले दोनों उद्यमी अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं।