चार अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश

आजमगढ़। जिलाधिकारी प्रांजल यादव के नेतृत्व में सदर तहसील दिवस पर कुल 70 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 25 मामले निबटाए गए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर इनपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही वसूली में लापरवाही पर नौ अमीनों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस को कत्तई हल्के में न लिया जाए। अधिकारी और कर्मचारी जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाएं। आज़मगढ़ महोत्सव-2012 की भलीभांति तैयारी करें तथा आमजन को इसकी जानकारी देने का कार्य भी अभी से शुरू कर दें। धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का काम युद्धस्तर पर कराया जाए। मंगलवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अब्दुल समद, एसडीएम अनिल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुल्कित खरे अन्य कर्मचारियों द्वारा तहसील दिवस पर 70 फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुना गया। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों, प्रधानों की ब्लाकवार कार्यशाला का आयोजन करें तथा पंचायती कार्यों को अभियान के रूप में लें। मोटीवेटर के कार्यों की समीक्षा करें, कार्य ठीक न होने पर समय दें, फि र भी कार्य ठीक ढंग से पूरा न होने पर ऐग्रीमेंट समाप्त कर दें। शहर के मुहल्ला बदरका की पार्वती, कुंदीगढ़ की सुरसत्ती देवी ने वृद्धा पेंशन की शिकायत की। इस पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक शिव शंकर पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरपी कश्यप, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लालगंज संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी ब्रज बिहारी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्रों में से पांच का निस्तारण किया गया।

Related posts

Leave a Comment