चाय विकास बोर्ड के कार्यों में तेजी लाएं : गुप्ता

अल्मोड़ा। चाय विकास बोर्ड के निदेशक और जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि नौटी और चंपावत में दो चाय फैक्ट्री स्थापित कर दी गई हैं। दोनों फैक्ट्रियों में चाय का उत्पादन शुरू हो गया है। यहां निर्मित चाय देश के प्रमुख शहरों में बेचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चाय विकास बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता चाय बोर्ड भेजा जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल वहां चाय विकास के लिए चल रही गतिविधियों का अवलोकन करेगा। श्री गुप्ता ने चाय विकास बोर्ड के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही लेखा संबंधी रिकार्डों का रख-रखाव सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने फील्ड में कार्यरत सुपरवाइजरों और श्रमिकों के कार्यों की समीक्षा समय-समय पर करने को कहा।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों का एक डाटाबेस तैयार कर लिया जाए जिसमें उनकी फोटो, बैंक खाता आदि का स्पष्ट उल्लेख हो। निदेशक ने चाय पत्तियों के ढुलान दरें निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न जिलों के चाय बोर्ड के प्रबंधक, चाय बोर्ड के लेखाधिकारी आदि मौजूद थे।

Related posts