चाकू लगने से ढाबा मालिक की मौत

कांगड़ा : मनाली के ढाबा मालिक की अचानक चाकू लगने से टांडा में मौत हो गई। मृतक खुशी राम (49) पुत्र प्रकाश चंद निवासी मनाली के परिजनों ने डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताया कि मृतक मनाली में ढाबा चलाता था ।

26 दिसम्बर को ढाबा में काम करते समय चाकू उसके पेट में घुस गया जिसके बाद उसे मनाली में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसको जिला अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसको गत दिवस कुल्लू से डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया जहां देर रात्रि उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी मनाली नील चंद ने बताया कि परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related posts