चंबा में 50 फीसदी बढ़े सब्जियों के दाम

चंबा। जिला में कुछ ही समय में सब्जियों के दामों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खासकर टमाटर, मटर, फ्रांसबीन और बाहर से आने वाली अन्य सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में कुछ राहत वाली खबर यह है कि दिल्ली और चंडीगढ़ के मुकाबले टमाटर, मटर और अन्य सब्जियां चंबा में अभी आधे दाम पर ही बिक रही हैं। स्थानीय लोगों के लिए ये दाम भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी बढ़ गए हैं। इस कारण थाली से हरी सब्जियां गायब होती दिख रही हैं। एक सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इस कारण गृहिणियों के लिए चूल्हा चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, सब्जी बिक्रे ताओं के कारोबार में भी कमी आई है। कारोबारियों का कहना है कि सब्जी मंडी से सब्जियां महंगे दाम पर आ रही हैं। इस कारण उन्हें भी महंगे दामों पर बेचनी पड़ रही हैं। एक सप्ताह में सब्जियों के रेट 40 से 50 फीसदी बढ़ गए हैं। कारोबारी किशन चंद, रमेश कुमार, धीरज, उमेश सिंह और राजकुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सब्जियों के रेट बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों मे 10 से 20 फीसदी रेट और बढ़ सकते हैं। उधर, गृहिणियों उमा देवी, सलोचना, मधु, सावित्री शर्मा, श्रुति, बीना और सीमा देवी का कहना है कि अचानक सब्जियों के रेट बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में भोजन में सब्जियों की अत्यधिक मात्रा होना जरूरी है, लेकिन सब्जियों के दोम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में काफ ी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

सब्जियां रेट पहले अब
मटर 40 60
टमाटर 20 40
फ्रासबीन 30 40
भिंडी 20 30
घिया 20 30
करेला 30 40
प्याज 20 25
गोभी 10 20
आलू 15 20

Related posts