चंबा में एक करोड़ रुपये से बनेगी पार्किंग

चंबा। पार्किंग की समस्या से जूझ रहे जिला वासियों को जल्द ही शहर में पार्किंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है। पार्किंग निर्माण को लेकर नगर परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद की ओर से रावी व्यू कैफे के नीचे कसाकड़ा मोहल्ला के पास पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए लैंड की टेस्टिंग हो चुकी है। साथ ही पार्किंग निर्माण को लेकर कंटूर मैप भी तैयार किया जा चुका है। अब सोइल टेस्टिंग का काम बाकी है। सोइल टेस्टिंग होते ही नगर परिषद एस्टीमेट तैयार करेगी और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पार्किंग निर्माण पर नगर परिषद की ओर से लगभग एक करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यहां पर पार्किं ग निर्माण के बाद 80 के करीब वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी। इस संबंध में नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता अनिल गौतम ने बताया कि पार्किंग निर्माण को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। एक करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सोइल टेस्टिंग के बाद पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में पार्किंग न होने के कारण लोग यहां-वहां बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर देते हैं। इस कारण कई बार उनका बेवजह चालान हो जाता है। यही नहीं शहर में पार्किंग न होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस कारण वाहन चालकों समेत राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Related posts