घुमारवीं शहर में पेयजल संकट बरकरार

भगेड़ (बिलासपुर)। घुमारवीं शहर में पानी का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। शहर के कई इलाकों में पानी के लिए अभी भी हाहाकार मच गया है। कई इलाकों में तो 15 दिन से पानी नहीं आ रहा। जनसंख्या के हिसाब से पानी की कम आपूर्ति होने से कहीं पानी आ रहा है तो कहीं नहीं। अब लोग आईपीएच विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो गए हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि आईपीएच ने अपनी पेयजल योजना को अपग्रेड नहीं किया तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश हो जाएंगे।
लगभग आठ हजार की आबादी वाले घुमारवीं नगर परिषद के तहत आने वाले कल्याणा, लुखानी, हारकुमार, अंबेडकर वार्ड, घुमारवी बाजार में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। लोगों का कहना है कि आईपीएच की पेयजल लाइन में तकनीकी कमजोरी है। इस वजह से उन्हें पानी नहीं मिल रहा। बरसात में सिल्ट भरने से पानी नहीं आता तो गर्मी होने पर पानी घटने से लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी प्यारे लाल महाजन, बुद्धि सिंह, मनमोहन सिंह, राधा महाजन, मीरा देवी, विद्या सागर, कर्म सिंह, शंकर सिंह, दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की योजना और तकनीक में खामियों की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में सिल्ट भरने से पानी नहीं आ रहा। इस बारे विभाग को उचित कदम उठाने की जरूरत है। भविष्य के लिए बरसात के दिनों में शहर में पानी की सप्लाई को लेकर विभाग को उचित योजना बनानी चाहिए। उधर, विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद ठाकुर ने बताया कि बरसात में सिल्ट की वजह से समस्या आ जाती है। विभाग के पास बजट आया तो इसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।

Related posts