घर में घुसकर ज्वेलर और नकदी पर हाथ साफ

मंडी। शहर के सौली खड्ड में चोरों ने एक मकान पर सेंधमारी करते हुए ज्वेलरी तथा नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोर 20 हजार रुपये की ज्वेलरी तथा 25 हजार की नकदी ले उड़े। पीड़ित ने सदर पुलिस थाना मंडी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने सौली खड्ड निवासी यशपाल मल्होत्रा के घर पर सेंधमारी की। जिस समय चोराें ने घटना को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सदस्य घर में ही सोए हुए थे, लेकिन किसी को भी चोरी हो जाने की भनक नहीं लगी। पता चला तो परिवार के सदस्य हक्के बक्के रह गए। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी 20 हजार की ज्वेलरी तथा 25 हजार की नकदी ले उड़े थे। ज्वेलरी में गले की एक सोने की चेन तथा अंगूठी शामिल है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार को 45,000 रुपये का नुकसान है। शुक्रवार को यशपाल मल्होत्रा ने इस घटना की सदर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी आरएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की धारा 457, 380 के तहत अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts