ग्रामीणों ने रोका पाइप लाइन बिछाने का कार्य

भगेड़ (बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरहाणा के तहत उठाऊ पेयजल योजना कमली-कोठी-घंडालवीं में पाइप लाइन बिछाने का कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है। अपने क्षेत्र से गुजर रही पाइप लाइन से उक्त गांवों लोगों ने इस योजना से कनेक्शन मांगे हैं। साथ ही यदि पाइप लाइन बिछाने का कार्य बरसात के मौसम के बाद शुरू करने की मांग की है ताकि उनकी जमीनों को नुकसान न हो।
जानकारी के अनुसार योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य लदरौर तक किया जा रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने संबधित ठेकेदार द्वारा किए जा रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्य विरोध किया। इसके चलते काम बंद कर दिया गया है। सुलाह, कामली कोठी निवासी राम नाथ, मुनसी राम, जगदीश चंद, संतोष कुमार, मनोहर चंद, प्रोमिला देवी, कमलकांत, अंतों देवी सहित अन्य ने कहा कि मलकीयत जमीनों से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन इस योजना से उन्हें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। पेयजल योजना से उन्हें कनेक्शन दिए जाएं ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके।
उधर इस बारे में पंचायत प्रधान नीलम शर्मा ने कहा कि कामली-कोठी-घंडालवीं पेयजल योजना से संबधित गांव के लोगों को भी कनेक्शन दिए जाएं।
उधर, ठेकेदार पवन शर्मा ने कहा कि यदि लोग पाइप लाइन बिछाने के कार्य में सहयोग नहीं करेंगे तो वह कार्य नहीं करेंगे। उधर, आईपीएच के सहायक अभियंता देवराज चौहान ने कहा कि करी एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। लोगों का सहयोग न मिलने के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्य में सहयोग करें।

Related posts