
फतेहपुर (कांगड़ा)। शहीद अशोक कुमार गैस एजेंसी फतेहपुर के कर्मचारियों को फतेहपुर में उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्साए उपभोक्ताओं के साथ बहसबाजी से शुरू हुआ मामला बाद में धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे गैस से भरा ट्रक गोदाम पहुंचा। इससे पूर्व सैकड़ों उपभोक्ता गैस लेने गोदाम में पहुंचे चुके थे, लेकिन गैस कर्मचारी कुलदीप सिंह ने उपभोक्ताओं को गोदाम में गैस न देकर हाड़ा चौक पर गैस लेने को कहा। जब उपभोक्ता वहां पहुंचे तो गैस से भरे सिलेंडरों की गाड़ी और आगे ले गए। परेशान उपभोक्ता जब वहां पहुंचे तो वहां पर गैस लेने वालों की पहले से लंबी कतार लगी हुई थी।
इसी बीच गैस कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से उपभोक्ताओं और गैस एजेंसी के कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस घटनाक्रम के कारण गैस एजेंसी कार्यालय भी दोपहर बाद ही खुल सका। लोगों ने घेराव कर ट्रक को गोदाम में ले जाकर गैस ली।
उपभोक्ताओं के आरोप
कर्मचारी अपनी मनमानी के चलते गैस आवंटन करते हैं, जबकि रूट चार्ट पर गैस सप्लाई कभी नहीं दी जाती है। सिलेंडरों के दाम भी मनमर्जी से वसूले जाते हैं। कभी गैस को तोल कर नहीं देते हैं।
गैस निर्धारित रूट चार्ट पर सप्लाई दी जाए
स्थानीय वार्ड सदस्य संजय, बीडीसी पिंकी देवी, पूर्व प्रधान सुशील, प्रधान नरजीव, रणवीर, मेहर, रक्षत्रा, हंसराज सहित स्थानीय बाशिंदों संजीव, दीपक, प्रदीप, नीटू, शमशेर कंदौरिया, दिनेश, गुल्लू, कुलदीप तथा बाबी का कहना है कि उपभोक्ताओं को गैस लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि गैस निर्धारित रूट चार्ट पर सप्लाई दी जाए, अन्यथा लोगों को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
कम आपूर्ति की वजह से दिक्कत : नवीन
गैस एजेंसी फतेहपुर के प्रबंधक नवीन कुमार का कहना है कि कर्मचारियों से धक्का मुक्की होने का मामला उनके ध्यान में है। गैस की गाड़ियां कम आने के कारण निर्धारित रूट चार्ट पर गैस सप्लाई करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
इनसेट
एजेंसी से करेंगे जबाव तलब : धीमान
खाद्य निरीक्षक एमएस धीमान का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है। यदि निर्धारित रुट पर गैस सप्लाई नहीं की जा रही है तो इस बारे गैस एजेंसी से जवाब तलब किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारी सिलेंडरों के अधिक दाम वसूल रहे हैं तो उपभोक्ता इसकी शिकायत कर सकते हैं।