
हमीरपुर। सामाजिक स्वयंसेवी संस्था (एसवीओ) के सदस्यों ने दिल्ली गैंगरेप के विरोध में गांधी चौंक में प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्यों ने गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक रैली निकाल कर घटना के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
संस्था के संयोजक ओंकार सिंह भाटिया ने कहा कि गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कडे़ कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात न हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाए ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस जवानों की नियुक्ति की आवश्यकता है, जो शहर में हर घटित होने वाली घटना पर कड़ी नजर रखे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियोें की संख्या बढ़ाई जाए ताकि बलात्कार जैसी घटनाओं का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश मेें गैंगरेप के कई ऐसे मामलें हैं जिनमें पुलिस आज तक कुछ नहीं कर पाई है। ऐसी घटनाओं के प्रति पुलिस का रवैया उदासीन रहता है तथा मामलों की जांच समय पर पूर्ण नहीं हो पाती। ऐसे में पीड़ित महिलाओं के मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कई बार तो ऐसे मामलों की प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो पाती है। ऐसे में पीड़ितों का हौसला जवाब देने लग पड़ता हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे कानून बनाए कि अपराधी की रूह तक कांप जाए।