गुस्से में स्कूली बच्च़ों पर चढ़ाई कार, 13 घायल

बीजिंग: चीन में अपनी बेटी की हत्या पर अदालत के फैसले से नाराज एक व्यक्ति ने गैस टैंक और पटाखों से लदी अपनी कार 23 स्कूली छात्रों के एक समूह पर चढ़ा दी जिससे मिडल स्कूल के 13 बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि 48 वर्षीय यिन ताइजुन ने अपनी कार हेबेई प्रांत में फेंगनिंग की मांचू स्वायत्तशासी काउंटी में फेंगनिंग नंबर 1 मिडल स्कूल के छात्रों के समूह पर चढ़ा दी। ताइजुन तलाकशुदा है और उसके पास कोई पक्की नौकरी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि ताइजुन ने यह कदम अपनी बेटी की हत्या को ले कर उठाया जबकि इन बच्चों का उससे कोई लेना-देना नहीं है। अधिकारियों ने बताया इस हमले में घायल 13 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई को सिर में चोटें आयी हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद ताइजुन ने डीजल की एक बोतल में आग लगाकर अपनी कार जलाने की कोशिश की। इस आग पर काबू पाने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कार में गैस की एक टंकी और पटाखे मिले।

पूछताछ के दौरान ताइजुन ने दावा किया कि गैस की टंकी और पटाखों का हमले से कोई लेना देना है। पुलिस ने पाया कि उसने शराब नहीं पी रखी थी और ना ही किसी मादक पदार्थ की सेवन कर रखी थी। उन्होंने कहा कि वह अदालत के आदेश से नाराज है जिसमें उसकी बेटी के किसी भी हत्यारे को सजाए मौत नहीं सुनाई।

Related posts