
चंपावत। गुमदेश क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में समस्याओं का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। गुमदेश के लोग 97 राजस्व गांवों और 12 पटवारी क्षेत्रों को मिलाकर अलग तहसील की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं को भी उठाया गया है।
गुमदेश विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों का कहना था कि सीमांत क्षेत्र गुमदेश के लोग आज भी विकास की धारा से वंचित हैं। क्षेत्र का समग्र विकास अलग तहसील के गठन से ही हो सकता है। मांग की गई कि सिंचाई और पेयजल संकट के निदान के लिए सरयू नदी से लिफ्ट योजना बनाई जाए। ताकि पूरे इलाके में कृषि उत्पादन बढ़ सके और लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल सके। बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाए तथा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएं। प्रदर्शन में जोगा सिंह धौनी, राम सिंह धौनी, रघुवर दत्त कलौनी, खीमराज धौनी, कुशल सिंह, उषा पांडे, केशर सिंह भंडारी, ओंकार धौनी, नर सिंह धौनी, बीडी कलौनी, परमानंद कलौनी आदि लोग थे। बाद में इन लोगों ने जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अद्दांकी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे।