गाड़ी से अवैध इमारती लकड़ी पकड़ी

रोहडू। उपमंडल के तहत बडियारा के समीप मंगलवार रात पुलिस ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने इमारती लकड़ी ले जाते हुए एक वाहन को पकड़ा। पुलिस ने रात को ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लकड़ी को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएचओ चिड़गांव चंद्रशेखर ने मंगलवार रात बडियारा के समीप नाका लगा रखा था। इसी बीच रात करीब बारह बजे जिताटा मसली की ओर से एक पिकअप नंबर एचपी 10 ए 3399 को चेकिंग के लिए वहां रोका गया। एसएचओे ने पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी में 16 इमारती लकड़ी के स्लीपर पाए गए। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी तथा वन विभाग के अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी स्लीपरों को उनके हवाले कर दिया। स्लीपरों की कीमत पचास हजार रुपये आंकी गई है। अब सवाल यह उठता है कि स्लीपर रात को कहां से आर रहे थे तथा कहां ले जाए जा रहे थे? मौके पर तैनात गार्ड को स्लीपरों की भनक क्यों नहीं लगी? इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। हालांकि, पुलिस ने फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
चिड़गांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि रात को नाका लगाकर एक जीप को स्लीपर ले जाते हुए पकड़ा गया है। स्लीपरों को वन विभाग को सौंप दिया गया है। इनकी कीमत करीब पचास हजार रुपये आंकी गई है। स्लीपर कहां से लाए जा रहे थे तथा कहां ले जाने थे, इसकी जांच की जा रही है। चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

Related posts