
ऊना। डीसी संदीप कदम ने सोमवार को यहां बताया कि जिला में 11 दिसंबर से शुरू हुआ आधार कार्ड सीडिंग का विशेष अभियान युद्धस्तर पर जारी है और इस अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए गणक घर-घर जाकर निर्धारित प्रपत्र पर सूचना एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है, वे जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त गणकों को वांछित सूचना उपलब्ध करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रपत्र पर जो सूचना गणकों को उपलब्ध करवाई जाएगी, उसमें प्रार्थी का नाम, पिता, पति का नाम, गांव, नगर एवं तहसील सहित प्रार्थी का पूर्ण पता, जन्मतिथि, दूरभाष नंबर, राशन कार्ड नंबर के अलावा उसके पास उपलब्ध मनरेगा जॉब कार्ड नंबर, एलपीजी नंबर, पैन कार्ड नंबर, इंप्लायमेंट कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, वाहन का पंजीकरण नंबर, आर्म लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर और ईपीआईसी नंबर जैसे वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करना शामिल है। डीसी ने यह भी कहा कि जिन लोगों का राष्ट्रीयकृत बैंक या आन लाइन बैंक में खाता नहीं है, वे उसे जल्दी खुलवाएं ताकि विभिन्न योजनाओं से वे लाभान्वित हो सकें।
बॉक्स
सब्सिडी को गैस एजेंसी में जमा करवाएं आधार कार्ड की प्रति
ऊना। डीसी संदीप कदम ने सभी गैस कनेक्शन धारकों से आह्वान किया है कि गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड/आधार कार्ड बनाते समय जारी हुई स्लिप की छायाप्रति तथा रजिस्ट्रीकृत बैंक का खाता नंबर संबंधित गैस एजेंसी के पास जमा करवा दें ताकि सब्सिडी प्राप्त करने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे अपने आधार कार्ड, बनाते समय जारी हुई स्लिप की छायाप्रति अपने बैंक में भी जमा करवाएं।