गंभरोला में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

कंदरौर : राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर गंभरोला के समीप साढ़े 12 बजे के करीब दिन में कीरतपुर से कुल्लू की ओर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर घासनी में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा जिला मंडी के कुटौला गांव का निवासी माम हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल माम हुसैन तथा मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों व पुलिस ने मिलकर जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल माम हुसैन के स्वास्थ्य में सुधार न होता देख उसे पीजीआई रैफर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है तथा शवों को पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेतु शवगृह में रखा गया है। इस दुर्घटना के संदर्भ में मृतकों के परिजन व संबंधी जानकारी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम थाना सदर में 01978-222558 व 224400 नंबर पर डायल कर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment