
वाशिंगटन: ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान को बिना बताए की गई सैन्य कार्रवाई से पहले भी बिल क्लिंटन सरकार के समय में अमेरिका को खुफिया सूचना साझा करने के मामले में आईएसआई पर भरोसा नहीं था।
एक शीर्ष पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी जनरल (अवकाशप्राप्त) स्टेनली मैकक्रिस्टल ने अपनी किताब ‘माई शेयर आफ द टास्क: ए मेमोयर’ में लिखा है कि पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ भरोसे में कमी के चलते जब क्लिंटन सरकार ने अगस्त 1998 में पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर मिसाइलें दागी तो पाकिस्तान को सिफ दस मिनट पहले उसकी सूचना दी गई।
मैकक्रिस्टल ने लिखा है ‘‘20 अगस्त (1998) की रात को इस्लामाबाद में चिकेन टिक्का के भोज में वाइस चेयरमैन ऑफ द ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल जोसफ राल्सटोन ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल जहांगीर करामत को बताया कि दस मिनट में मिसाइलें पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर जाएंगी।’’