क्रिकेट के खिताब पर आनी का कब्जा

रामपुर बुशहर। निरमंड के उरटू में आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में जहर इलेवन आनी ने खिताब पर कब्जा जमाया। आनी ने फाइनल मुकाबले में मेजबान क्लब को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। फाइनल मुकाबले में जहर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 92 रन बनाए, मगर मेजबान टीम के खिलाड़ी निर्धारित ओवरों में केवल 72 रन ही बना सके। इस तरह आनी ने बीस रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में विधायक आनी खूबराम आनंद ने बतौर मुख्यातिथि शरीक होकर विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। आयोजक क्लब की ओर से विजेता टीम को ट्राफी और 33 हजार रुपये, जबकि उपविजेता को 22 हजार रुपये दिए गए। आनी के सूरज को मैन आफ दी मैच और आनी के ही विपिन को मैन आफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा गया। आयोजक क्लब बीएससी राहणू के प्रधान नरेश ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 45 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में ठाकुर दास फौजी, मंगत राम ठाकुर, लालचंद, जगदीश, रविंद्र, राजेेंद्र, डोला सिंह, हरबंस, सुरजीत ठाकुर, कुंजलाल, टेकचंद ठाकुर, राजेश गुप्ता, नरेश ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts