श्रीनगर। यूजीसी रेगुलेशन एक्ट 2009 के विरोध में उच्च न्यायालय गए अंशकालिक शिक्षकों की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि शीघ्र ही एक वर्ष पूर्व विभिन्न फैकल्टी के पदों पर चयन कर चुके अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।
अगस्त 2011 में गढ़वाल केंद्रीय विवि के 166 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियाें के लिए विवि प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी की, जिसके लिए मार्च 2012 तक साक्षात्कार लिए गए। इस साक्षात्कार प्रक्रिया से करीब 100 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसमें से 40 चयनित अभ्यर्थियों ने विवि में ज्वाइन भी किया, लेकिन यूजीसी रेगुलेशन एक्ट 2009 को विवि द्वारा लागू किए जाने से नाराज विवि के अंशकालिक शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। विवि में कार्यरत 160 से भी अधिक अंशकालिक शिक्षकों का हवाला देते हुए वर्ष 2008 से पहले की पीएचडी गढ़वाल विवि में शिक्षक बनने के लिए मान्य है अथवा नहीं, इसे लेकर यूजीसी रेगुलेशन एक्ट 2009 को अंशकालिक शिक्षकों ने एक्ट को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने अंतिम आदेशों तक के लिए नियुक्ति और साक्षात्कार की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
यह था मामला
– वर्ष 2011 के नवंबर-दिसंबर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुए साक्षात्कार में गढ़वाल विवि प्रशासन ने यूजीसी एक्ट 2009 के अनुसार नए नियमों के अधीन प्री-पीएचडी के साथ की गई पीएचडी को ही मान्य किया गया। इससे गढ़वाल विवि में पिछले कई वर्षों से कार्यरत लगभग 180 अंशकालिक शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलावा नहीं आया। इन अंशकालिक शिक्षकों की पीएचडी वर्ष 2008 से पूर्व की थी। याचिका दाखिल होने पर उच्च न्यायालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विवि प्रशासन की ओर से विभिन्न पदों पर किए गए साक्षात्कारों के रिजल्ट भी अंतिम आदेश तक के लिए रोक देने के आदेश भी विवि प्रशासन को दिए थे। इसके बाद विवि ने असिस्टेंट प्रोफेसर के आगे होने वाले साक्षात्कार भी रोक दिए थे। विभिन्न विषयों में 40 पदों पर विवि नियुक्ति भी करा चुका है, लेकिन करीब 60 पदों के लिए साक्षात्कार हो चुके थे। इनकी नियुक्ति होनी शेष है।
कोट—
कोर्ट की ओर से जारी आदेश लिखित रूप से विवि का प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन इस संदर्भ में हमें सूचना मिल गई है। लिखित आदेश प्राप्त होते ही विवि प्रशासन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित करीब 60 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दे देगा।-एके मोहंती, डिप्टी रजिस्ट्रार, गकेंविवि।