कोरियोग्राफर ने भगाई नाबालिग शिष्या

बद्दी (सोलन)। शिमला के रामपुर क्षेत्र के कोशगढ़ गांव के युवक पर कोटबेजा गांव की एक नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप लगा है। बरोटीवाला थाने के तहत मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा युवक के पास डांस की क्लास लगाती थी। पुलिस ने धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिमला के रामपुर क्षेत्र के कोशगढ़ गांव का युवक संजय कुमार सोलन में डांस की कक्षाएं लगाता था। कोटगढ़ की जमा एक की छात्रा उक्त डांसर के डांस सीखने आती थी। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी छात्रा ने उक्त डांसर के साथ भागने का प्रयास किया, लेकिन उसके परिजनों ने उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया था।
छात्रा सोलन में जमा एक की कक्षा में पढ़ती है, लेकिन वर्तमान में अपने गांव कोटबेजा में थी। 1 और 2 जून की रात को छात्रा रात के 11 बजे तक अपने घर ही थी लेकिन सुबह वह जिस कमरे में सोई हुई थी वहां से नदारद पाई गई। पहले तो परिजन उसे अपने स्तर पर खोजते रहे लेकिन जब उसका क हीं पर कोई पता नहीं चला तो छात्रा के पिता ने बरोटीवाला थाने में मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रामपुर क्षेत्र के कोशगढ़ निवासी संजय कुमार पिछले कई दिनों से उसे फोन करता रहता था। उन्हें पूरा शक है कि उसके बेटी को वह जबरन बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts