कैला पंचायत के आधा दर्जन गांव में लो वोल्टेल

चंबा। विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत कैला के आधा दर्जन गांवों में दो दिन से लो वोल्टेज है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के भटका, खलोगा, कैला, करंगड़, टूटी, बडून, रोठुंई गांवों में दो दिन पहले बिजली की वोल्टेज कम हो गई। डिम लाइट के कारण लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। रात्रि समय ग्रामीणों को बिजली के बल्ब के साथ दीये जलाने पड़ रहे हैं। गृहणियों और स्कूलों बच्चों को इससे काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने हरीश बिजलवान, सन्नी, भूपेंद्र, पंकज हरिंद्र, संजीव, सुभाष, हरेंद्र सिंह ने बताया कि लो वोल्टेज परेशानी हो रही है। बिजली बोर्ड के कर्मियों को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। लो वोल्टेल के कारण टेलीविजन भी नहीं चल रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से जल्द समस्या के समाधान का आग्रह किया है।
उधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता एमएल शर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। लोगों की समस्या को हल करने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी

Related posts