अल्मोड़ा। तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री निरोग धाम में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने लोगों से तंबाकू और तंबाकू से बने अन्य पदार्थों का सेवन नहीं करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा.जेसी दुर्गापाल ने तंबाकू से होने वाली कैंसर और अन्य घातक बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तंबाकू में चार हजार से अधिक केमिकल होते हैं। इनमें निकोटीन सबसे खतरनाक है। निकोटीन के कारण ही व्यक्ति को धूम्रपान की लत लग जाती है और वह फिर मुश्किल से छोड़ पाता है। इस कारण कैंसर के अलावा ब्रोन्काइटिस, ब्लड प्रेसर, अल्सर, हृदय रोग, बांझपन, मोतियाबिंद और पैरों में सुन्नपन आदि बीमारियां हो सकती हैं। अंत में महेंद्र जोशी और हेम खुल्बे ने सभी को धूम्रपान छोड़ने की सौगंध दिलाई। गोष्ठी में गायत्री परिवार के योगेश जोशी, भीमदा, गीता जोशी, रीता पांडे, मीनाक्षी पांडे, नवीन चंद्र पाठक, आनंद सिंह ऐरी, लीला टम्टा, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती आदि मौजूद थे।