
बरोट (मंडी)। बरोट-लोहारड़ी सड़क पर थूजी लाहसा के पास मंगलवार को कैंटर अनियंत्रित होकर ऊहल नदी के किनारे जा गिरा। चालक ने छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली।
कैंटर चालक श्याम सिंह ने बताया कि वह बरोट-लोहारड़ी सड़क पर हैदराबाद से मुलथान में हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए मिट्टी निकालने की ट्राली ले जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे सड़क पर ठंड के कारण पानी जमने से कैंटर अनियंत्रित हो गया। खाई में लुढ़कने से पहले ही श्याम सिंह से छलांग लगा दी। कैंटर करीब तीन मीटर नीचे ऊहल नदी के किनारे जा गिरा। हादसे में कैंटर में केवल चालक ही सवार था।