
धर्मशाला (विशाल): भाजपा चम्बा सीमा से फोर्स हटाने के हक में बिल्कुल नहीं थी। केंद्र सरकार ने हमें फोर्स का भुगतान करने को कहा और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया। आखिर में केंद्र ने यह फोर्स चम्बा सीमा से हटा दी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कही। उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए हमेशा केंद्र से बात करते रहे कि सीमा से फोर्स हटाना उचित नहीं है। धूमल ने कहा कि हमें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि अब वह केंद्र पर दबाव बनाकर फोर्स फिर सीमा पर तैनात करवाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 1998 में 3 दर्जन मजदूरों को जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने बुरी तरह मारा था। धूमल ने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा के नेताओं का नाम हटाएंगे तो 5 वर्ष बाद जब हम सत्ता में आएंगे तो हमसे भी ऐसी ही उम्मीद रखें। उन्होंने कहा कि सरकार अभी अपने मंत्रिमंडल में विभागों और निगमों तथा बोर्डों में नियुक्तियों के लिए ही लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ये 5 साल जनता के हित के लिए सोचें न कि आपसी लड़ाई लड़ते रहें।