कुल्लू अस्पताल में मिलेगी आईसीयू सुविधा

कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब शीघ्र ही रोगियों को आईसीयू की सुविधा भी मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू का खाका तैयार कर लोक निर्माण विभाग को भेज दिया है। लोनिवि की ओर से डीपीआर तैयार होने के बाद कुल्लू अस्पताल में आईसीयू का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कुल्लू अस्पताल में बनाए जाने वाले आईसीयू में रोगियों को अत्याधुनिक सुविधा मिलेंगी। चार बिस्तरों वाला यह आईसीयू एयर कंडिशनर होगा। साथ ही इसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाए भी लगेंगे। आईसीयू में आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर बनाया जाएगा। इससे हार्ट रोगियों और गंभीर रोगियों को काफी राहत मिलेगी। कुल्लू अस्पताल में आईसीयू की सुविधा न होने से गंभीर रोगियों को आईजीएमसी शिमला भेजना पड़ता है। अब कुल्लू अस्पताल में ही यह सुविधा मिलने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी। इससे धन और समय दोनों की बचत होगी।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की एमएस डा. नीना लाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए आईसीयू का खाका लोनिवि को भेज दिया है। शीघ्र ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आईसीयू बनाने का काम शुरू किया जाएगा। अस्पताल में चार बिस्तरों की सुविधा रहेगी।

अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ तैनात
कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल में दो गायनी विशेषज्ञों के छुट्टी पर होने के कारण आ रही परेशानियों का निवारण भी हो गया। एमएस डा. नीना लाल ने बताया कि दोनों गायनी विशेषज्ञों के मेडिकल लीव पर जाने के कारण महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसी के चलते प्रशासन ने निजी अस्पताल से महिलाओं की सुविधा के लिए एक गायनी विशेषज्ञ को हायर किया है। कहा कि इससे अब महिलाओं को सुविधा मिलेगी।

Related posts