कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमे दर्शक

बरोटीवाला (सोलन)। दून विस क्षेत्र के चंडी में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या और मेले के समापन पर एचपीएसआईडीसी के निदेशक राजेश वर्मा और बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंदर ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पधारे। चंडी पंचायत की मेला कमेटी के प्रधान बलवंत ठाकुर की अगुवाई में ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के नाटी किंग कुलदीप शर्मा और गायिका रितिका तनवर ने दर्शकों जमकर नचाया । इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश वर्मा और बलविंदर ठाकुर ने मेला आयोजकों को इस परंपरा को बरकरार रखने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरें हैं । मेलों से आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है। उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से 5100-5100 रुपये की राशि प्रदान की। मेला कमेटी के प्रधान बलवंत ठाकुर ने कहा कि माता चंडी की कृपा से ही हर साल यह दो दिवसीय मेला लगता है, जिसमें दूरदराज से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी के मुकाबलों में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें दभोटा की टीम ने नालागढ़ को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वॉलीबाल में ममलीग ने कुडांवाला को हराया। कुश्ती में हैप्पी नौलटा ने विजय हासिल की। इससे पूर्व इस मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन दून के पूर्व विधायक लज्जा राम ने किया और प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ओर से 21,000 रुपये प्रदान किए, जबकि फूड कारपोरेशन आफ इंडिया के सदस्य नरेश शर्मा ने भी 21000 रुपये का सहयोग दिया। चंडी कालेज के चेयरमैन सुरेश शर्मा ने मेला आयोजन करने पर मेला कमेटी व पंचायत वासियों को बधाई दी।

Related posts