
सराहां (सिरमौर)। कुमारहट्टी-सराहां-नाहन स्टेट हाईवे पर हाल ही में हुई टारिंग उखड़ने लगी है। सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क पर जगह-जगह पेंच लगाने शुरू कर दिए है। गुणवत्ता को लेकर सवालों के घेेरे में रही इस सड़क के जगह-जगह उखड़ने से स्टेट रोड प्रोजेक्ट की कलई खुल गई है।
विश्व बैंक की आर्थिक मदद से बन रही इस सड़क पर 143 करोड़ की राशि व्यय की जानी हैै। कुल 72 किलोमीटर लंबा यह मार्ग सराहां तक पूरा कर दिया गया है। इसमें कई स्थानों पर टारिंग उखड़ गई है। इसे सीमेंट से पैच वर्क कर भरा जा रहा है। हैरानी का विषय है कि टीम महीने से कम समय में ही सड़क सिमेंट वर्क व एलिवेशन को लेकर विवादों में रही है। इसे लेकर स्थानीय समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों मेें विरोध जताया था। मामले की शिकायत विश्व बैंक सहित इससे जुडे़ उच्च पदस्थ अधिकारियों से की थी। किसी ने कुछ नहीं किया।
क्षेत्र के समाज सेवी गीता राम शर्मा, बाबू राम शर्मा, संघर्ष समिति के प्रधान जगदीश प्रसार, प्रकाश भाटिया, श्याम गौतम, पंचायत प्रधान विनोद कांत गौतम, उपप्रधान नरेंद्र कुमार, शिवकुमार ने कहा कि कुमारहट्टी-नाहन सड़क में हो रही धांधलियों की सुनवाई कोई नहीं करता है। पहले भी मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि सुपर एलिवेशन में गड़बड़ी के कारण यह सड़क पहले से ज्यादा असुविधाजनक तो हो गई है। गुणवता के मानकों पर भी यह खरी नहीं उतर रही है।
उधर इस बारे में कंपनी के डीपीडी वीपी यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में सीमेंट का पूरा इस्तेमाल हुआ है। जहां-जहां टारिंग उखड़ रही है, वहां पैच वर्क किया जा रहा है। सड़क को डीपीआर के मुताबिक तैयार किया जा रहा है।