श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कालेज की कमियों को जून माह में पूरा करने संबंधी दस्तावेज कालेज ने एमसीआई को भेज दिए हैं। एमसीआई की क्लीन चिट के बाद ही जुलाई माह में कालेज में प्रवेश हो सकेंगे।
राजकीय मेडिकल कालेज में ऑडिटोरियम, फैकल्टी, एमबीबीएस इंटर्न तथा नर्सिंग स्टाफ हॉस्टल समेत विभिन्न 13 बिंदुओं पर एमसीआई की ओर से दर्शाई गई कमियों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एमसीआई ने शासन तथा कालेज प्रशासन को निर्देश दिए थे। वहीं मेडिकल कालेज पुस्तकालय, उपकरणों की कमी को पूर्ण करने के साथ ही फैकल्टी को पूर्ण करने की कोशिश में जुटा है। प्रति सप्ताह हो रहे वॉक इन इंटरव्यू से फैकल्टी की कमी को जून माह के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लेने का प्राचार्य डा. वीएल जहागिरदार ने दावा किया है। एमसीआई को कालेज प्रशासन तथा शासन की ओर से भेजे गए पत्र में जून के अंतिम सप्ताह तक इंटर्न हॉस्टल तथा ऑडिटोरियम का निर्माण पूर्ण कर लेने का भी आश्वासन दिया गया है। बताया गया कि अधिकांश सुविधाएं कालेज में जुटा ली गई हैं। जब यह सभी सुविधाएं कालेज में होंगी तभी मेडिकल कालेज को स्थायी मान्यता मिल सकेगी।
इंसेट
बेस अस्पताल परिसर में होगा इंटर्न हॉस्टल
राजकीय मेडिकल कालेज के एमबीबीएस इंटर्न के लिए अब चौरास परिसर में नहीं, बल्कि बेस अस्पताल में ही इंटर्न हॉस्टल तैयार होगा। चौरास परिसर में सिंचाई विभाग कालोनी के निवासियों की ओर से कालोनी खाली न करने की चेतावनी पर अब मेडिकल कालेज में सिंचाई विभाग की कालोनी को इंटर्न हॉस्टल बनाने का इरादा छोड़ दिया है। प्राचार्य डा. वीएल जहागिरदार ने बताया कि चौरास में ब्लॉक नौ और 10 के 24 आवासीय भवनों में बेस अस्पताल के कर्मचारियों को शिफ्ट किया जाएगा