कार-ट्रक में टक्कर, बड़ा हादसा टला

ऊना। शहर के रोटरी चौक पर सोमवार देर सायं एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हालांकि हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए लेकिन इस दौरान कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाइवे पर जाम लग गया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मामले के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों वाहनों को रोड से हटवाया और यातायात सुचारु किया। कार्यकारी यातायात पुलिस प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि मामले के संदर्भ में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Related posts