कार्ड धारक को हर माह मिले 35 किलो राशन

मंडी। हिमाचल किसान सभा मंडी इकाई की बैठक में जंगली व आवारा पशुओं की समस्याओं व किसानों से जुड़े मुद्दों पर चरचा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ फरवरी को मंडी में किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे प्रदेश से सौ से अधिक किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे।
रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता जगदीश ठाकुर ने की। बैठक की जानकारी देते हुए जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने बताया कि जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में नौ फरवरी को मंडी में एक राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों की समस्याओं बारे भी चर्चा की जाएगी। दोनों ही मुद्दों पर अधिवेशन में चर्चा के बाद एक मांग पत्र प्रदेश सरकार को भी दिया जाएगा।
हिमाचल किसान सभा द्वारा खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसमें मंडी जिले में एक लाख हस्ताक्षर एकत्रित कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। किसान सभा की मांग है कि हर राशन कार्ड धारक को हर महीने 35 किलो राशन दो रुपये की दर से उपलब्ध करवाया जाए तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनाज के बदले कैश ट्रांसफर स्कीम लागू न की जाए। आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही समस्या को दूर करने के लिए आठ जनवरी को सभी तहसील मुख्यालयों पर उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन दिए जाएंगे। किसान सभा की मांग है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए पंचायत स्तर पर तिथियां निर्धारित की जाएं ताकि आम जनता को समय व पैसे की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार अब तक की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार साबित हुई है। बैठक में जगदीश ठाकुर, सुरेश शर्मा, गुरदास वर्मा, परस राम, भूपेंद्र सिंह, राम लाल, रणजीत राणा, परमानंद शर्मा, बेली राम भाटिया, हीरामणि शर्मा, उत्तम चंद व सुरजीत आदि मौजूद थे।

Related posts