कारगू सोसाइटी में 22.36 लाख रुपये का गड़बड़झाला

हमीरपुर। कारगू कोआपरेटिव सोसाइटी में सचिव ने लाखों रुपये का गड़बड़झाला किया है। विभाग द्वारा किए गए आडिट के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जांच में 22 लाख 36 हजार 826 रुपये के गबन का मामला सामने आया है। निरीक्षक सहकारी सभाएं हमीरपुर ने पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारी सभाएं निरीक्षक अजमेर सिंह पुत्र शक्ति चंद निवासी बीहडू़ तहसील नादौन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सहकारी सभा कारगू का पहली अप्रैल 2009 से 5 मई 2010 का आडिट करने का आदेश दिया था। आडिट रिपोर्ट में कोआपरेटिव सोसाइटी कारगू में 22 लाख 36 हजार 826 रुपये का गबन पाया गया है। सोसाइटी के सचिव ने कुल 36 लाख 74 हजार 824 रुपये का गबन किया था।
आडिट के दौरान सचिव से 10 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। जबकि करीब 4 लाख 39 हजार रुपये की सचिव ने पर्चियां ही नहीं काटी थीं जिस कारण उक्त राशि को लेकर स्पष्ट नहीं हो सका। जांच में कुल मिलाकर 22 लाख 36 हजार 826 रुपये का गड़बड़झाला पाया गया है। जांच के दौरान अन्य हैरानीजनक खुलासे भी हुए हैं। गड़बड़ियों को लेकर विभाग भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है।
उधर, पुलिस अधीक्षक जगत राम चौहान का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिकायत के आधार पर सचिव के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में कारगू कोआपरेटिव सोसाइटी का कोई भी पदाधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts