‘कांग्रेस के किये गड्ढे भरे हैं, अब भव्य गुजरात बनायेंगे’

‘कांग्रेस के किये गड्ढे भरे हैं, अब भव्य गुजरात बनायेंगे’

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह अब तक अपने कार्यकाल में कांग्रेस के शासनकाल में हुए गड्ढों को भरने का ही काम कर रहे थे तथा भविष्य में वह भव्य और दिव्य गुजरात की इमारत खडा करने जा रहे हैं।

मोदी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) के महिला संगठन के 29वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करने के बाद सवालों के जवाब में यह बात कही। महिला उद्यमियों और मीडियाकर्मियों से खचाखच भरे सभागार में मोदी से जब यह पूछा गया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ऐसा क्या काम है जो वह कर नहीं पाये है और भविष्य में करने की इच्छा रखते हैं।

इस पर उन्होंने कहा कि मैंने अब तक कांग्रेस के बनाये गड्ढे भरने का काम किया है। इतने ज्यादा गड्ढे थे कि उन्हें भरते-भरते अब कहीं जाकर लेवल प्लेइंग फील्ड पर आ पाये हैं। अब दिव्य और भव्य गुजरात का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब आज लोगों को गड्ढे भरने पर ही इतनी खुशी होती है तो जब भव्य और दिव्य गुजरात का निर्माण होगा तो उसे देख कर कितनी खुशी होगी।

Related posts