केलांग। नेटवर्क जाम होने से लाहौल में कांगड़ा बैंक का कामकाज ठप हो गया है। बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा के साथ ही बैंक में स्थापित वी-सेट के जवाब देने से कांगड़ा बैंक के उपभोक्ताओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। इंटरनेट सुविधा न होने से बैंक में तीन दिन से लेन-देन ठप है।
इससे उपभोक्ताओं के साथ ही बैंक प्रबंधन को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कांगड़ा बैंक के उदयपुर ब्रांच में तैनात शाख प्रबंधक जयराम ने बताया कि ओएफसी कटने से बैंक में तीन दिनों से लेन-देन का काम ठप है। इंटरनेट सुविधा के लिए बैंक में स्थापित वी-सेट काम नहीं कर रहा है। लिहाजा इस स्तर पर बैंक उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
उपभोक्ता चरण, गौरी, अशोक, सुनील, देवेन और अजीत ने बताया कि बेहतर सेवा मिलने की आस में उन्होंने अन्य बैंकों से अपना खाता बंद कर कांगड़ा बैंक में खुलवाया था। लेकिन इंटरनेट सेवा प्रभावित होने से कांगड़ा बैंक में लेन-देने का काम अक्सर ठप रहता है। ग्राहकों ने कांगड़ा बैंक प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से खराब पडे़ वी-सेट को जल्द ठीक करवाने की मांग की है।