कहीं कसाब की फांसी तो नहीं बनी मलिक की यात्रा टलने की वजह ?

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की भारत यात्रा के लिए तयशुदा तारीख पर भारत संभवत: इसीलिए सहमत नहीं हुआ क्योंकि अजमल कसाब को आज फांसी दी जानी थी । मलिक की भारत यात्रा की तारीख 22 और 23 नवंबर तय की जा रही थी। केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने मुंबई आतंकी हमले के एकमात्र जीवित हमलावर आतंकवादी कसाब की फांसी की तारीख हालांकि गोपनीय रखी लेकिन वह नहीं चाहता था कि मलिक की भारत यात्रा के दौरान कोई परेशानी वाले हालात पैदा हों।

मलिक ने तीन नवंबर को रोम में गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के साथ मुलाकात के दौरान 22 और 23 नवंबर को भारत यात्रा की इच्छा जतायी थी लेकिन उन्हें अब तक कोई तारीख नहीं दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि कसाब की फांसी की सजा की तारीख राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पांच नवंबर को उसकी दया याचिका खारिज किये जाने के बाद तय की गयी।

पाकिस्तान की ओर से जब 22 और 23 नवंबर की तारीख मलिक की यात्रा के लिए प्रस्तावित की गयी तो भारत ने कहा कि ये तारीखें व्यावहारिक नहीं हैं। मलिक भारत-पाक वीजा समझौते के कार्यान्वयन के एजेंडे के तहत भारत आने वाले थे। शिन्दे ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से सुझायी गयी तारीख हमारे अनुकूल नहीं हैं इसलिए मलिक की यात्रा स्थगित की गयी है।

यात्रा की नयी तारीख के बारे में बाद में चर्चा की जाएगी। भारत ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को मलिक की यात्रा में अड़चन बताया। सत्र कल से ही शुरू हो रहा है। भारत की दलील थी कि शिन्दे सत्र के दौरान व्यस्त रहेंगे क्योंकि वह लोकसभा में नेता सदन भी हैं। हालांकि कसाब की आज की फांसी को भी मलिक को कोई तारीख नहीं दिये जाने की वजह समझा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment