कल घुमारवीं पहुंचेंगे राजेश धर्माणी

बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक्त विधायक राजेश धर्माणी मुख्य संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार वीरवार को बिलासपुर पहुंचेंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं। वहीं, बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है।
नवनियुक्त सीपीएस राजेश धर्माणी का सुबह ग्यारह बजे नौणी चौक बिलासपुर पहुंचने कार्यक्रम है। यहीं पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। धर्माणी को सीपीएस बनने से जनता को भी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लंबित पड़े विकास कार्यों प्रगति मिलने की उम्मीद जगी है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि सीपीएस राजेश धर्माणी सुबह ग्यारह बजे नौणी चौक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान धर्माणी का भव्य स्वागत किया जाएग। घुमारवीं ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नंदलाल, श्याम शर्मा, विनोद चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि ठाकुर, राकेश उप्पल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सीपीएस राजेश धर्माणी को बधाई दी है। उन्होंने राजेश धर्माणी को सीपीएस नियुक्त करने के लिए हाईकमान का भी आभार जताया है। वहीं प्रेस क्लब बिलासपुर ने भी राजेश धर्माणी को मुख्य संसदीय सचिव बनने पर बधाई दी है। प्रेस क्लब बिलासपुर के प्रधान कुलदीप चंदेल ने कहा कि बिलासपुर जिला से सीपीएस बनने पर बिलासपुर में भी विकास को गति मिलेगी। साथ ही उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त सीपीएस पत्रकारों की समस्याओं को भी हल करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा जनता की भी समस्याओं का भी प्रमुखता से समाधान होगा।

Related posts