
शिमला : बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ने निगम प्रबंधन द्वारा निगम के गाजियाबाद स्थित जीएम पर कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर यूनियन के आह्वान पर आज देश व्यापी प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में शिमला स्थित सीटीओ कार्यालय के समीप बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
.गौरतलब है कि बीते दिनों बीएसएनएल के गाजियाबाद स्थित कार्यालय में यूनियन नेता की सरेआम हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर हत्या के आरोप जीएम पर लगाए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी निगम प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई। इसी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए गए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन उग्र हो सकता है।
यूनियन के जिला सचिव नरेश चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर लिए गए निर्णय के तहत यह प्रदर्शन किया गया है और आने वाले समय में उचित कार्रवाई न होने पर रणनीति तैयार कर आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस आंदोलन को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके और अन्य अधिकारियों को नसीहत मिल सके।