
मंडी। करसोग क्षेत्र में केबल चोर गिरोह सक्रिय है। क्षेत्र में केबल चोरी के दो ताजा मामलों में चोर हजारों की केबल चुरा ले गए हैं। जूनियर टेलीकॉम आफिसर करसोग ने पुलिस में केबल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चोरों ने दो जगह से केबल चोरी की है। पहले मामले में चोर सैंज एक्सचेंज के नांज क्षेत्र के दतेहा से त्रिमड़ी तक बिछाई केबल चुरा ले गए हैं। यहां चोरी हुई केबल की कीमत जेटीओ ने 15,275 रुपये बताई गई है। एक अन्य शिकायत में चोरों ने टेलीफोन एक्सचेंज करसोग के लोअर बारल क्षेत्र से 16,548 रुपये मूल्य की केबल चोरी की है। केबल चोरी की इन दोनों घटनाओं की जेटीओ दाता राम ने करसोग पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। केबल चोरी से करसोग क्षेत्र के दर्जनों फोन ठप हो गए हैं। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निगम की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। चोरी की घटनाओं की पुष्टि एसपी मंडी आरएस नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि केबल चोरी की दोनों घटनाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।