कन्या विद्याधन पर मुलायम ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कन्या विद्याधन योजना का दायरा बढ़ाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इससे बजट की समस्या खड़ी होगी। सरकार के लिए बजट का इंतजाम करना मुश्किल होगा। पार्टी के घोषणा पत्र में केवल अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए ही योजना शुरू करने का वायदा किया गया था लेकिन सरकार ने सभी लड़कियों के लिए कर दिया है। इसके लिए बड़े बजट की जरूरत होगी। आगामी बजट में सरकार को इसे देखना होगा।

बेरोजगारी भत्ता ऐतिहासिक योजना
बेरोजगारी भत्ते को ऐतिहासिक योजना बताते हुए मुलायम ने कहा कि अब जो राज्य सरकारें भत्ता नहीं देंगी उनके लिए मुश्किल होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्रियों को गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरा कराकर मुफ्त इलाज की व्यवस्था करके मिसाल पेश करने की हिदायत भी दी।

‘वायदे को पूरा न करना भी है भ्रष्टाचार’
विधानमंडल की उत्तरशती रजत जयंती के मौके पर सोमवार को पूर्व सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुलायम ने सरकार को चेताया कि जनता से किए गए वायदे को पूरा न करना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। कन्या विद्याधन से लड़कियों को बहुत फायदा हुआ है। अब उन्हें निराश नहीं किया जाना चाहिए वर्ना बड़ी मुश्किल होगी। हालांकि इसे पूरा करने में काफी दिक्कत आएगी। बजट की काफी कमी होगी। मुलायम ने कहा कि हमने सरकार बनवा दी है। अब वायदों को कैसे पूरा करना है यह देखना मुख्यमंत्री व मंत्रियों की जिम्मेदारी है।

पढ़ाई व दवाई मुफ्त देने की पहल
मुलायम ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पढ़ाई व दवाई मुफ्त देने की पहल की है। पीजीआई में इलाज काफी महंगा है। लखनऊ में डॉ. लोहिया के नाम पर एक पीजीआई बन रहा था। अभी यह पूरा नहीं हो पाया है। सरकार को चाहिए इसे पूरा कराकर जनता के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करे। यह एक बड़ा कदम होगा क्योंकि बिहार तक के लोग यहां पीजीआई में इलाज कराने आते हैं।

Related posts