
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यह ठंड दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इससे मजदूर, कर्मचारी, महिलाओं और स्कूली छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में इन दिनों भारी ठंड के चलते बाजार सूने पड़े हैं। शहर की गलियां खाली नजर आ रही हैं। अधिक ठंड के चलते पिछले कुछ दिन से बाजार में लगभग सभी दुकानें 8.30 बजे तक बंद हो जाती हैं और सुबह 10 बजे से पहले कोई भी दुकान नहीं खुल रही है।
शहर में इस बार प्रशासन की तरफ से ठंड से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। शहर के किसी भी हिस्से और सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। जिससे लोगों को ठंड से निजात मिल सके।
हालांकि, शीत लहर का सबसे अधिक असर गिरीपार और जिले के ऊपरी क्षेत्र सैनधार और धारटीधार में देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह शाम भारी मात्रा में पाला पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। पाले से जहां ग्रामीणों का चारे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाला घास झुलस गया है, वहीं उनकी फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उधर, जिले के निचले इलाके कालाअंब, त्रिलोकपुर, मोगीनंद, आमवाला और सैनवाला आदि क्षेत्रों में यह ठंड कोहरे के रूप में बरस रही है। इन क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने से यहां से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को दोपहर के समय भी लाइटें जलाकर चलना पड़ रहा है। जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।