ऐ वतन-ऐ वतन, हमको तेरी कसम

बरमाणा (बिलासपुर)। राजकीय उच्च पाठशाला दसगांव में वार्षिक समारोह वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्लांट निदेशक राकेश सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कड़ी मेहनत कर अपने स्कूल, अभिभावकों का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम की शुरूआत आरती और सहेलियाें ने सरस्वती वंदना से की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। नेहा, नीलिमा ने पिले राधिके कच्चा दूध पिले, चिराण ने सूफीयाना कलाम अल्लाह के बंदे गाकर उपस्थित लोगों को मोह लिया। पूजा व सहेलियों ने देशभक्ति गीत ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम, गौरी शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में कबीर और रहीम के दोहे सुनाए। आरती, सरिता ने मशहूर चंबयाली गीत कुंजू चंचलों पेश किया। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांधी रोपा की नन्ही बालिकाओं ने अम्मा तिज्जो पुछदी प्रीत किहां लाणी पर नृत्य प्रस्तुत किया। विश्वजीत साथियों ने लघु नाटिका, सरिता सहेलियों ने आओ नी सखियों मंगल गाओ, होली खेले नंदलाल सहित अन्य गीत प्रस्तुत किए। इससे पूर्व स्कूल मुख्याध्यापक अश्विनी गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। पूर्व प्रधान बंत सिंह चंदेल ने 51 सौ रुपये देने की घोषणा की। शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य सीता राम शास्त्री ने स्थानीय विकास में एसीसी के योगदान की चरचा की। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान निशा चंदेल, एसीसी प्रबंधक हितेंद्र कपूर, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान हीरा सिंह पटियाल, सरिता सहगल, सुरेंद्र भारद्वाज, ईश्वर सिंह चंदेल, कांता शर्मा, निशिकांत शर्मा, सुरेश गौतम, सुरेश ठाकुर, अमृत महाजन, दीपक शर्मा, जीवन ज्योति, संत राम ठाकुर, राकेश कुमारी, सुरेंद्र पटियाल, संजीव चंदेल, कुलदीप रघुवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts