
बड़सर (हमीरपुर)। बड़सर उपमंडल के स्कूलों में करीब एक दर्जन भाषा अध्यापकों के पद रिक्त हैं। स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है, लेकिन अध्यापकों की कमी से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। अभिभावकों ने स्कूलों में एलटी के रिक्त पदों को भरने की मांग की है। बड़सर उपमंडल के राजकीय हाई स्कूल कुलेहड़ा, बल्याह, घंघोट, बिझड़ी, रावमापा दांदडू, सोहारी, बड़सर, धबीरी, ब्याड़ तथा महारल में भाषा अध्यापक नहीं हैं। इससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में भाषा अध्यापक के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी पद पर भाषा अध्यापक नहीं है। अभिभावकों ने कई बार स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग की है, लेकिन सरकार रिक्त पदों पर अध्यापकों की तैनाती नहीं कर पाई है। बच्चों के अभिभावकों प्रवीण कुमार, कुलदीप कुमार, विजय कुमार, देश राज, अजय कुमार, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, जमना देवी, रामप्यारी, सीमा देवी, अर्चना कुमारी, लीला देवी, शीला देवी का कहना है कि स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। लेकिन, अभी तक अध्यापकों के रिक्त पदों को नहीं भरा गया है। उन्होंने मांग की है कि स्कूलों में भाषा अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।
इधर, हमीरपुर शिक्षा उपनिदेशक भूषण मल्होत्रा ने बताया कि एलटी के रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने रिक्त पदों पर अध्यापकों को नियुक्त करने का आश्वासन दिया है।