एसबीआई एटीएम लूटने की कोशिश

चंबा। एसबीआई परेल में चोरों ने एटीएम को तोड़ डाला। हालांकि चोर कैश नहीं ले जा पाए। लेकिन एटीएम में की गई तोड़फोड़ से काफी नुकसान हुआ है। चोरों ने मानीटर को भी तोड़ दिया। इसके बाद कैश निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम शुक्रवार रात को दिया। बताया जा रहा है कि चोर एटीएम तोड़ कर लाखों रुपए चुराने की फिराक में थे। इसी मकसद से उन्हें एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाया है।
एटीएम में लाखों रुपये कैश था। लेकिन कैश वाली जगह चोर नहीं तोड़ पाए। चोरी की घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने एफआईआर करवाने के लिए वीडियो फुटेज में चोरों की पहचान करनी शुरू कर दी है। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने कैमरों को पहले पूरी तरह से ढक दिया इसके बाद ही कर एटीएम तोड़ा है। लेकिन कैमरे में एटीएम में प्रवेश करते वक्त की फुटेज अगर कैद होगी तो शातिरों के चेहरे बेनकाब होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। लिहाजा बीडियो फुटेज आने के बाद ही चोरों का पता लग पाएगा। इससे पहले भी जिले के अलग-अलग जगहों में चोर एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं।
दूसरी तरफ एटीएम मशीन के टूटने से शनिवार को लोग खासे परेशान रहे। बैंक प्रबंधक जीडी बांगा ने बताया कि इस बारे शिकायत सुल्तानपुर पुलिस चौंकी में दर्ज करवा दी है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि चोरों ने एटीएम के मानीटर और कैश वाली जगह में तोड़ फोड़ की है। डीएसपी चंबा कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौका कर लिया है। कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts