एसडीएम दफ्तर पहुंचे परेशान छात्र

रामपुर बुशहर। स्कूल बस सुविधा न होने के कारण आए दिन परेशानी झेल रहे मुनिश पंचायत के बच्चे पढ़ाई छोड़कर एसडीएम से मिलने तकलेच से रामपुर पहुंचे। करीब चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाई और रामपुर से जोगणी तक जल्द स्कूल बस चलाने की मांग उठाई। पंचायत प्रधान बसंत राम की मौजूदगी में मिले बच्चों ने एक स्वर में कहा कि अगर बस जल्द नहीं चलाई गई तो वे चक्काजाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
तकलेच स्कूल में अध्ययनरत गीता राम, प्रदीप कुमार, रीमा, राजवंती, रीता, अशोक, अरुण, अनिल, विक्रम, दीपिका, रीवा, संगीता, बेबी, शकुंतला, अक्षय, कविता, रुचि, सपना, ज्योति, शबनम, जगदीश, गीता, सचिन, मदन लाल, अनुराधा, ऋषभ, सुनीता, अरुण, प्रदीप, प्रतिभा, बेबी, राकेश, कल्पना, जगदीश, आशा, लवली तथा अनीता ने कहा कि स्पेशल बस सुविधा न होने के कारण आए दिन उन्हें स्कूल लेट पहुंचना पड़ता है, जहां उन्हें शिक्षकों की डांट फटकार सुननी पड़ती है।
मुनिश पंचायत से करीब 85 बच्चे सीनियर सेकेंडरी स्कूल तकलेच में अध्ययनरत हैं। बच्चों ने तकलेच आने और घर जाने के लिए पास बनवा रखे हैं, लेकिन इनके लिए स्पेशल बस सुविधा नहीं दी गई है। रामपुर से मुनिश चलने वाली बस में ही इनको आना-जाना पड़ता है। इसमें लोकल सवारियों की वजह से पहले ही भीड़ रहती है। ऐसे में इनको कभी बस की छत पर तो कभी पैदल ही तकलेच पहुंचना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने मांग की कि रामपुर से जोगणी तक स्पेशल स्कूल बस चलाई जाए। चेतावनी दी कि यदि बस की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन अपनी मांग मनवाने के लिए कठोर कदम उठाना पड़ेगा।
इनसेट
एसडीएम केआर सेहजल ने बच्चों की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांग को परिवहन निगम के आरएम को भेजेंगे और जल्द उनकी समस्या के समाधान को कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment