एसएफआई ने छेड़ा हस्ताक्षर अभियान

सोलन : एसएफआई जिला कमेटी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विषय युक्तिकरण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। एसएफआई जिला कमेटी के सचिव मोहित वर्मा ने बताया कि सरकार चाहे किसी की भी हो, नीतियां सभी की एक ही हैं और युक्तिकरण के विषय में भी दोनों की एक ही राय है। सरकार की इस छात्र विरोधी नीति के खिलाफ एसएफआई ने छात्र पाठशाला सोलन में हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसमें तकरीबन 1500 छात्रों ने अपनी सहमति विषय युक्तिकरण के खिलाफ प्रकट की।

सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि एसएफआई इस हस्ताक्षर अभियान को सभी स्कूलों में जारी रखेगी और अधिक से अधिक छात्रों को और अभिभावकों को लामबंद करेगी। इस हस्ताक्षर अभियान में लिए गए हस्ताक्षरों को एसएफआई हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजेगी और अपील करेगी कि इस नीति को जल्द से जल्द वापस लिया जाए नहीं तो एसएफआई आने वाले समय में आंदोलन करेगी।

Related posts