एसएफआई का रूसा के खिलाफ प्रदर्शन

रामपुर बुशहर। स्थानीय पीजी कालेज में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शुक्रवार को एक बार फिर रूसा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने रूसा को जल्दबाजी में लागू किए जाने के लिए विवि प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी अपना विरोध जताया।
स्टेट काल पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अविनाश चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि विवि प्रशासन ने सौ करोड़ के लालच में कॉलेजों में रूसा को लागू किया है। मेजर विषयों में 120 सीटें निर्धारित करना इसमें सबसे बड़ी खामी है। वहीं, सिलेबस भी तैयार नहीं है और प्रोफेशनल कोर्स के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। इससे विद्यार्थियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। रामपुर कॉलेज की बात करें तो इसमें शिक्षकों के एक दर्जन पद खाली हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार इनको भरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन पर एनएसयूआई और एबीवीपी संगठन को शरण देने का भी आरोप लगाया। कहा कि एसएफआई को कॉलेज में प्रदर्शन करने से रोका जाता है, लेकिन इन संगठनों पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में आम छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की गई, तो इसका पुरजोर विरोध होगा। प्रदर्शन में निशा ठाकुर, शांति वर्मा, दिव्या, रवीना वर्मा, पूजा वर्मा, वर्षा पालसरा, लता, चांदनी शर्मा, मीनू, श्याम सिंह, प्रदीप कुमार, बलदेव, सुरेश कुमार, अनिल, राजेश शर्मा, जनक, लवेश सिंघा, जगदीश कुमार तथा अशोक पालसरा मौजूद रहे।
एनएसयूआई ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन
एनएसयूआई ने एसएफआई पर कॉलेज परिसर में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर भविष्य में संगठन की छात्रविरोधी गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, ध्रुव शर्मा, करन शर्मा, रमनीत सोनी, राहुल सोनी, दीपिका, रमा शर्मा, चंबेला जिंटा, अर्चना, प्रियंका, लोकेश, मनीष शर्मा, सुदेश गौतम, सपना, सरोज, हितेश, जितेंद्र, अजय, अमित, शांतुन, शांता कुमार आदि शामिल रहे।

आज से कालेज गेट पर तैनात रहेगी पुलिस
रामपुर बुशहर। पीजी कालेज रामपुर में आउटसाइडरों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब शनिवार से कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस तैनात रहेगी। प्रधानाचार्य डा. एसबी नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आउटसाइडर कालेज में माहौल खराब कर रहे हैं। इसको देखते हुए गेट पर पुलिस का पहरा लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि आउटसाइडर कालेज में प्रवेश न कर सके।

Related posts