
धर्मशाला। पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत तहतपुलिस की मोटरसाइकिल जलाने के मामले में एसएचओ बैजनाथ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन शुक्रवार तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लग पाई है।
गौरतलब है कि गत दिवस एक मामले की तफ्तीश में एसएचओ बैजनाथ बाइक पर गांव पहलून गए हुए थे। इस दौरान सड़क पर अज्ञात शरारती तत्वों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। लेकिन पुख्ता सूत्रों के मुताबिक मामले की तफ्तीश के अलावा गांव का रुख एसएचओ द्वारा किसी अन्य कारण से किया गया था। गांव में जाना तथा अज्ञात लोगों द्वारा बाइक को आग किस कारण लगाई गई, दोनों जांच के विषय बने हुए हैं। बहरहाल मारपीट के मामले में कौन लोग नामजद हुए हैं, इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, पुलिस अधीक्षक दिलजीत ठाकुर ने एसएचओ को लाइन हाजिर करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस बाइक जलाने की मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।