एलडीआर कर्मियों ने पदोन्नति की शर्त में मांगी छूट

चंबा। एलडीआर यूनियन के सदस्य मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से मिले व मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 18 मार्च को अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा संचालित की गई एलडीआर क्लर्क की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके बाद करवाई गई टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे। टंकण परीक्षा बारे उन्होंने पूर्व प्रदेश सरकार से बार-बार अनुरोध किया कि लिखित परीक्षा पास कर चुके कर्मचारियों की टंकण परीक्षा को उन्हें कम से कम छह माह का समय दिया जाए। भाजपा सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। यूनियन के सदस्यों का कहना है कि विगत 17 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। इसमें लिखित परीक्षा पास कर चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 25 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 20 शब्द हिंदी के टाइप करने की शर्त थोपी गई। उन्होंने कहा कि पहले अंग्रेजी व हिंदी में क्रमश: 30 शब्द व 25 शब्द प्रति मिनट की गति से होती थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश सेवाएं चयन बोर्ड ने टंकण परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को अंग्रेजी और हिंदी में क्रमश 30 और 25 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से घोषित किया। बार-बार पूर्व सरकार से मांग करने के बाद भी नोटिफिकेशन को टंकण परीक्षा दे चुके चतुर्थ श्रेणी क र्मचरियों पर लागू किया गया। उन्होंने वन मंत्री से मांग की है कि हमीरपुर सेवाएं चयन बोर्ड के सचिव को आदेश जारी किए जाएं कि उनका परिणाम 17 सितंबर की नोटिफिकेशन के आधार पर निकाला जाए। इसके अलावा जिन कर्मियों की निर्धारित गति से टाइपिंग स्पीड कम है उन्हें पदोन्नत किया जाए। इस दौरान नवनीत महाजन, ताजवीज सिंह, रमन, प्रवीन, अयूब खान, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, दीपक राज व सुभाष कुमार मौजूद रहे।

Related posts