एनडीपीएस के मामले में एसएचओ भीमताल को जेल

नैनीताल। हाईकोर्ट ने एनडीपीएस के एक मामले में मालखाने के रजिस्टर में बैक डेट की एंट्री किए जाने पर एसओ भीमताल संजय सिंह गर्ब्याल के खिलाफ रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने के साथ ही एसओ को सीधे हाईकोर्ट से ही जेल भेज दिया गया। श्री गर्ब्याल को एसएचओ नैनीताल की हिरासत में देते हुए कोर्ट ने निर्देश दिए कि श्री गर्ब्याल को मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाए।
न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। सुरेंद्र पाल सिंह ने हाईकोर्ट में एनडीपीएस के एक मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसमें हाईकोर्ट ने पाया कि संजय सिंह गर्ब्याल द्वारा मालखाने के रजिस्टर में बैक डेट में एंट्री कर जालसाजी से गलत दस्तावेज हाईकोर्ट के समक्ष पेश किए हैं। इस पर हाईकोर्ट ने सोमवार को डीआईजी जीएन गोस्वामी को हाईकोर्ट के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन में वह दोपहर हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने जालसाज दस्तावेज का संज्ञान लेते हुए संजय सिंह गर्ब्याल के खिलाफ रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

Related posts