एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाए 62 हजार

संतोषगढ़ (ऊना)। नगर संतोषगढ़ में फिल्मी अंदाज में पंजाब नैशनल बैंक का एटीएम कार्ड लेकर एक शातिर फरार हो गया। शातिर ने इस कार्ड के आधार पर 62 हजार रुपये पर हाथ साफ कर डाला है। संतोषगढ़ नगर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से जगत राम पुत्र हजारी राम निवासी गांव सहजोवाल पंजाब पैसे निकवाने आया था। जैसे ही वह पैसे निकालने लगा तो वहीं पर खड़े एक युवक ने कहा कि एटीएम कार्ड को थोड़ा आगे करो, इतना कह कर उस युवक ने कार्ड को अपने हाथ से आगे कर दिया और कहा कि क्या कोड है आपका, आपके पैसे मैं ही निकाल देता हूं, इतने में जगत राम ने भी उसे कोड नंबर बता दिया और युवक ने जगत राम को 200 रुपये निकाल कर दे दिए और शातिर युवक ने जगत राम को उसका एटीएम कार्ड देने की बजाय कोई और कार्ड दे दिया, इसका पता जगत राम को उस समय चला जब शातिर चोर ने उनके अकाउंट में से 62000 रुपये साफ कर दिए और उसमें मात्र 108 रुपये शेष छोड़े। जगत राम ने बताया कि उसे तब इस घटना के बारे में पता चला जब बैंक की तरफ से निकाली गई राशि का मैसेज उनके मोबाइल पर आया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस संबंध में जब संतोषगढ़ नगर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सीनियर मैनेजर दया रत्न नेगी से बात की गई तो उन्हाेंने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस खाते से संबंधित एटीएम कार्ड को जाम कर दिया गया है। वहीं, एसएचओ हरोली महेंद्र कुमार का कहना है कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts